हिंदुस्तानी भाषा अकादमी शिक्षक प्रकोष्ठ'






अकादमी भाषा के प्रचार-प्रसार संबंधी योजनाओं में गति देने के उद्द्येश्य से "हिंदुस्तानी भाषा अकादमी - शिक्षक प्रकोष्ठ' का गठन कर रही है । हमारा मानना है कि शिक्षक ही वह सेतु और स्तंभ है जो हमारी नई पीढ़ी में भाषा के प्रति सम्मान पैदा कर सकते हैं । भाषा के सभी शिक्षकों को जोड़ना, उन्हें अकादमी की गतिविधियों में सम्मलित करना, उनके लेखन को प्रोत्साहित और सम्मानित करना, उनकी उपलब्धियों को समाज और सरकार तक पहुंचाना आदि कुछ मुख्य बिंदु हैं जिन्हें इसमें सम्मलित किया जाएगा । अगर सभी सम्मानित भाषा शिक्षक एकजुट होंगे तो अपनी बात प्रभावशाली ढंग से संस्था के माध्यम से संबंधित संस्था/व्यक्ति तक पहुंचा पाएंगे । अकादमी भाषा शिक्षकों के लिए 'सम्मान समारोह' और भाषा/व्याकरण के विशिष्ट वक्ताओं के द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन की योजना पर कार्य कर रही है । आपसे अनुरोध है कि कृपया आप अपना जीवन वृत अकादमी के मेल पर भेजें । यह मात्र एक प्रारंभिक चरण है । हमें आपके बहुमूल्य सुझाव और प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा है । सादर । सुधाकर पाठक अध्यक्ष, हिंदुस्तानी भाषा अकादमी
ईमेल: info@hindustanibhashaakadami.com
hindustanibhashabharati@gmail.com
Website: www.hindustanibhashaakadami.com
Facebook: Visit our facebook page