संरचना

विभागीय संरचना

सम्पादन एवं प्रकाशन विभाग

  • भाषा भारती पत्रिका समिति
  • डिजाइनिंग एवं ग्राफिक्स समिति
  • वितरण प्रबंधन समिति

संगठन एवं प्रशासन विभाग

  • राज्यस्तरीय समिति
  • जिला स्तरीय समिति
  • प्रखंड स्तरीय समिति
  • कार्य समिति
  • सलाहकार समिति
  • नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति
  • वित्त समिति

अकादमिक विभाग

  • भाषा समन्वय समिति
  • अनुवाद एवं मानकीकरण समिति
  • राष्ट्रीय भाषा नीति समिति
  • शब्दनिर्माण समिति
  • शैक्षिक संस्थान समन्वय समिति

मीडिया विभाग

  • प्रिंट मीडिया समिति
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समिति
  • सोशल मीडिया समिति
  • मीडिया समन्वय समिति

सामाजिक एवं सांस्कृतिक विभाग

  • मंच समिति
  • कार्यक्रम संयोजन समिति

विभागीय कार्यक्षेत्र

सम्पादन एवं प्रकाशन विभाग

भारतीय भाषाओं को सशक्त मंच प्रदान करने, साहित्य को जन सुलभ बनाने हेतु हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी ने सम्पादन एवं प्रकाशन विभाग की स्थापना की है। विभाग के अंतर्गत भाषा भारती त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन नियमित रूप से किया जा रहा है जबकि पुस्तकों के लेखन सम्पादन एवं प्रकाशन के माध्यम से साहित्य सर्जना को नए आयाम प्रदान किये जा रहे हैं।


संगठन एवं प्रशासन विभाग

हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी के उद्देश्य तथा कार्यों के प्रसार, जन सहभागिता एवं समस्त प्रक्रियाओं के समुचित संचालन की जिम्मेदारी संगठन एवं प्रकाशन विभाग के पास है। विभाग के अंतर्गत कई उपसमितियों का निर्माण किया गया है जिनमे कार्यसमिति, राज्यसमिति, सलाहकार समिति, नीति निर्माण एवं क्रियान्वयन समिति तथा वित्त समिति है।


अकादमिक विभाग

हिन्दी समेत समस्त भारतीय भाषाओं को नया आकाश देने के यह आवश्यक कि उनमें आपस में समन्वय स्थापित हो साथ ही नवीन शब्द सर्जना के प्रयास भी हों। अनुवाद एवं मानकीकरण के माध्यम से हम भाषाओं को एक दूसरे के अत्यंत निकट ला सकते हैं। भाषा को लेकर एक स्पष्ट नीति के साथ हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी नें अकादमिक विभाग की स्थापना की है जिसमें विभिन्न बोली भाषा समन्वय समिति, भाषा नीति समिति शैक्षणिक संस्थान समन्वय समिति तथा अनुवाद एवं मानकीकरण समिति हैं।


मीडिया विभाग

प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से अकादमी अपनी बात लोगों के सामने रख रही है। अकादमी के उद्देश्यों, कार्यक्रमों और आगामी गतिविधियों के क्रमबद्ध सूचना आमजन तक पहुंचाने के लिए मीडिया विभाग का गठन किया गया है।


सामाजिक एवं सांस्कृतिक विभाग

प्रत्येक भाषा काएक सामजिक सांस्कृतिक आधार होता है। विभिन्न संस्कृतिक गतिविधियों यथा काव्य की मंचीय प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा सामजिक उत्तरदायित्यों के निर्वाहन हेतु हिन्दुस्तानी भाषा अकादमी नें सामजिक एवं सांस्कृतिक विभाग की स्थापना की है।